Header Ads

सबसे तेज खबर

किसानों का ज्ञापन देने का अनोखा तरीका, गुब्बारों के जरिये उड़ाकर पहुचाया ज्ञापन

गौरव जैन

रामपुर।  भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता से जुड़े किसान युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा के नेतृत्व में मोहल्ला गुजर टोला में एकत्रित हुए और जोरदार प्रदर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन काले गुब्बारों में बांधकर हवा में उड़ाया।
इस मौके पर अपने विचार रखते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा कि हमने यह अनोखा तरीका अपनाया है क्योंकि किसान निरंतर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है किसान की आवाज को हवा में उड़ाया जा रहा है जिसको अब सहन नहीं किया जाएगा।जनपद के प्रत्येक गांव से इस तरह प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन काले गुब्बारों में बांधकर उड़ाया जाएगा और यह मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार डीजल और पेट्रोल की कीमतें कम नहीं करती। उन्होंने आगे कहा जब देश के प्रधानमंत्री ने देश में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की तो किसानों ने अपने खेत की मुफ्त में सब्जियां लोगों को बांट दी ज्यादातर किसानों ने अपने घर में खाने पीने के लिए रखे अनाज को भी गरीबों को बांट दिया लेकिन सरकार आपदा में भी अवसर तलाश रही है और जबकि इस समय धान की रोपाई का कार्य चल रहा है ऐसे में डीजल की कीमतें बढ़ाकर किसान के साथ छल कर रही है जिसको किसी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद फैजान,नगर महासचिव जावेद खान, हफीज अहमद खान,अदीब अली पाशा, अली पाशा, राहुल राजपूत ,शारिक अली पाशा ,एहतेशाम अली पाशा, मेहंदी हसन ,विक्की सैनी, शानू पाल ,सगीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.