पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली
हरमेश भाटिया
रामपुर। पुलिस और बदमाशो में हुई मुठभेड़ आमने सामने से चली गोली मे इनामी बदमाश गुड्डू पहाड़ी के पैर में लगी गोली, बाकी 3 बदमाशों को कॉम्बिंग कर किया गिरफ्तार।इनामी बदमाश गुड्डू पहाड़ी पर 40 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज है। पुलिस की लिस्ट में रामपुर मे टॉप टेन में यह बदमाश था।
एसपी शगुन गौतम ने बताया कि थाना अज़ीम नगर क्षेत्र के मुरसेना पर चेकिंग चल रही थी यह 04 बदमाश दो बाइको से आ रहे थे जब इन्हें रोका गया तो यह लोग नही रुके ओर पुलिस पर इन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमे मोके से 3 बदमाश फरार हो गए और इनामी बदमाश गुड्डू पहाड़ी जिस पर 40 मुकदमे लूट और चोरी के दर्ज है उसके पैर में गोली लग गई जिसे ज़िला अस्पताल में लाया गया है। वहीँ कॉम्बिंग कर बाद में फरार 3 बदमाशो को पकड़ लिया गया।
गैंगेस्टर एक्ट में अपराधी सलीम उर्फ गुडडू पहाडी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता सलीम उर्फ गुडडू पहाडी पुत्र बाबू खाँ निवासी हाफिज साहब की ज्यारत थाना गंज रामपुर हाल निवासी गली नम्बर 20 न्यू मिस्तफाबाद थाना गोकुलपुरी दिल्ली, सहरोज खाँ पुत्र शफीक अहमद निवासी सैजनी नानकार थाना गंज, मोनिस पुत्र राजा खाँ निवासी कर्दामपुरी ब्लाॅक सी गली न0-04 सुनहरी मस्जिद के पास ज्योतिनगर पूर्वोत्तर दिल्ली,शाहिद खाँ पुत्र हबीब अहमद निवासी जी-606 बुद्धनगर थाना लोनी, गाजियाबाद है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सुभाष मावी थाना प्रभारी अजीमनगर मय टीम, उ0 नि0 पंकज कुमार चौधरी एसओजी मय टीम के साथ शामिल रहें।
No comments