मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय निरंतर देश-विदेश के जाने-माने विद्वानों के साथ मिलकर वेबिनार आयोजित करके देश के ज्वलंत मुद्दों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहा है:कुलपति
गौरव जैन
रामपुर। मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय एवं साहित्य दर्शन संसथान के तत्वावधान में "कोविद-19 का भारतीय मध्यम वर्ग पर प्रभाव" विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का शुभारम्भ करते हुए इस वेबिनार के आयोजन सचिव डॉ. पुलकित अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के प्रभाव से भारतीय मध्यम वर्ग की रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने बताया कि देश में मध्यम वर्गीय परिवार की संख्या सबसे ज़्यादा है और उसका देश के संसाधन संरक्षण, उत्पादकता तथा श्रम में योगदान है। चूँकि ये सब लॉकडाउन में बंद है तो मध्यम परिवार जो इसके कामगार हैं या कहीं न कहीं इससे जुड़ा हुआ है, उसकी माली हालत दयनीय होती जा रही है तथा उसको सरकार की किसी भी लोक कल्याणकारी संस्था से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिल पा रही है। इनके घर के बच्चों, युवाओं व महिलाओं की स्थिति भी दिनों-दिन ख़राब होती जा रही है।
वेबिनार में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खान ने आयोजकों एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए बताया कि इस वेबिनार का विषय बहुत ज्वलंत है तथा मैं आशा करता हूँ कि इस वेबिनार से सरकार को भारतीय मध्यम वर्गीय परिवारों के कल्याण हेतु योजना बनाने के लिए अच्छे सुझाव मिलेंगे। कुलपति ने बताया कि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय निरंतर देश-विदेश के जाने-माने विद्वानों के साथ मिलकर वेबिनार आयोजित करके देश के ज्वलंत मुद्दों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
मुख्य वक्ता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खैर, अलीगढ के प्राचार्य डॉ. एस. सी. प्रसाद, मुख्य वक्ता एस. के. आर. स्नातक महाविद्यालय, खैर, अलीगढ के प्राचार्य डॉ. मनोज वशिष्ट, मथुरा के डॉ. अशोक कुमार ने अपने विचार रखें।
इस अवसर पर साहित्य दर्शन संस्थान सचिव डॉ. विनीत कुमार, राबिया खान, इंतेखाब नदीम खान, ज़मीर अहमद रिज़वी, यासीन अख्तर खान, माहिरा अख़लाक़, कमलेश कुमार, मुहम्मद अली, ऐमन खान, डॉ. शुमाइला, इकरा, मोहम्मद सलमान आदि रहे।
No comments