Header Ads

सबसे तेज खबर

राजस्व विभाग ने वृक्षारोपण दिवस पर पन्द्रह हजार तीन सौ छायादार पौधे लगाए

वरुण जैन

एसडीएम ने रोपित पौधों की देखभाल के दिये सख्त निर्देश

स्वार। वृक्षारोपण दिवस के महाअभियान को लेकर राजस्व विभाग बेहद सजग रहा। एसडीएम की देखरेख में राजस्व प्रशासन ने तहसील क्षेत्र में पन्द्रह हजार तीन सौ छायादार पौधों का रोपण किया। एसडीएम ने रोपित पोधों की देखभाल के लिए राजस्व टीम को सख्त निर्देश भी दिए। 
पर्यावरण को हरा भरा रखने व प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए शासन की ओर से जुलाई के माह में वृक्षारोपण का अभियान चलाया जाता है। इस बात पाँच जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी। जनपद में इस बार उन्नीस लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। वृक्षारोपण के महाअभियान में तहसील के राजस्व विभाग ने भी बेहद सजगता दिखाई। उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने अपनी देखरेख में निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया। उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने क्षेत्र के गाँव हसनपुर सरकी, जलाफ़नगला, दुंदावाला, रायपुर, महुनागर आदि गाँव मे खुद जाकर पौधा रोपण किया। उपजिलाधिकारी ने राजस्व टीम को रोपित किए गए पोधों की देखभाल के भी सख्त निर्देश दिए। 

मसवासी में चैयरमेन हरिओम मौर्य ने किया वृक्षारोपण
क्षेत्र की नगर पंचायत मसवासी में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिओम मौर्य ने भी वृक्षारोपण किया। नगर पंचायत क्षेत्र में  अधिशासी अधिकारी अवदेश मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक अमित चंद्रा ने भी छायादार पौधों को रोपित किया। हरीओम मौर्य ने बताया कि नगर पंचायत में पन्द्रह सौ पोधों को लगाया गया है।

No comments

Powered by Blogger.