सांई ट्रेडर्स नाम की फर्जी फर्म खोलकर तीन माह तक कारोबार करने वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
गौरव जैन
रामपुर। दिनांक 06-01-2020 को थाना गंज पर वादी जरीफ अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी मोहल्ला इस्लाम गंज बजरिया कडू थाना गंज द्वारा लकड़ी कारोबार के लिए मण्डी रामपुर में हैंडीक्राफ्ट फर्म का लाइसेंस हेतु आवेदन किया गया था। जिसके परिपेक्ष में आवेदक जरीफ अहमद द्वारा अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि कागजात जमा किए गए थे परन्तु मण्डी अधिकारियो द्वारा एक नई साईं ट्रेडर्स नाम की फर्जी फर्म खोलकर लगभग तीन माह तक कारोबार किया। फर्म पर जीएसटी का लगभग 46 लाख रुपये बकाया हो गया इसलिए साईं ट्रेडर्स फर्म को साजिशन बंद कर दिया गया। फर्म बंद करने के उपरांत मण्डी अधिकारियो द्वारा वादी जरीफ अहमद को जैडए हैंडीक्राफ्ट के नाम से लाइसेंस दे दिया। वादी द्वारा जब अपना कारोबार शुरू किया गया तो उसके कारोबार को जीएसटी कर्मचारियों द्वारा पकड़ लिया तथा वादी को बताया गया कि तुम्हारे पैन कार्ड पर 46 लाख रूपये लगभग बकाया है। इसको पहले जमा कर दो। उसके बाद कारोबार करिए।
इस संबंध में वादी जरीफ अहमद द्वारा थाना गंज पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। अभियोग में विवेचना के दौरान उक्त फर्म को बनाने वाला मुख्य अभियुक्त मोहम्मद मुस्तफा पुत्र भूरा निवासी रायपुर थाना सिविल लाइन प्रकाश में आया जिसे थाना गंज पुलिस द्वारा क्रोकोडाइल तिराहे से गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments