Header Ads

सबसे तेज खबर

लियो गर्ल्स क्लब में ऑनलाइन मची तीज की धूम

गौरव जैन

रामपुर। लियो गर्ल्स ने तीज का त्यौहार अनोखे ढंग से ऑनलाइन  मनाया। डांस प्रतियोगिता ,तीज क्वीन प्रतियोगिता और बच्चों के लिए तीज प्रिन्सेस प्रतियोगिता रखी गई ।
डाँस प्रतियोगिता की विजेता रही शगुन बंसल और दूसरा स्थान  साक्षी अरोरा ने पाया। डाँस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ सरिता कक्कड़ और आभा सिंह ने प्रतियोगियों की काफी तारीफ की। तीज प्रिन्सेस राखी मेकिंग द्वारा चुना गया। जिसकी विजेता जूनियर वर्ग में एरिका अग्रवाल रही और सीनियर वर्ग में दृष्टि अरोरा और सिद्धि सिडाना ने बाजी मारी ।इस प्रतियोगिता का निर्णय आशा भाँडा , रेनू और नीरू सक्सेना ने किया।
तीज का मुख्य आकर्षण रहा तीज क्वीन  का ताज जो 3 तरीकों से चुनी गई बेस्ट तीज ड्रेसअप पिक,बेस्ट कोविड प्रोटेक्शन पिक और मैक्सिमम लाइक इन फेसबुक पिक । इसमें बेस्ट ड्रेसअप की विजेता रहीं अशिता अग्रवाल,बेस्ट् कोविड प्रोटेक्शन की विजेता रही अंकिता अग्रवाल और मुख्य आकर्षण मैक्सिमम लाइक ऑन फेसबुक की विजेता रही श्वेता मांगलिक जिन्होंने शाम 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक 530 लाइक पाकर विजय प्राप्त की। तीज क्वीन का निर्णय हमारी ब्यूटिशियन सीमा अरोरा ने दिया।
सभी मेंबर्स को ऑनलाइन तंबोला  वैशाली अग्रवाल ने खिलवाया ।इस प्रोग्राम की  संयोजिका सोनल अग्रवाल रही।
क्लब की सेकेट्री अमन प्रीत कौर और ट्रेज़रार जीतू सिडाना ने सभी का आभार प्रकट किया।
और क्लब की अध्यक्ष नयना कक्कड़ कपूर ने कहा कि जब तक कोविड की परिस्थिति रहेगी तब तक हम ऐसे ही घरों में खुशियां मनाएंगे।
इस प्रोग्राम में मेघा अग्रवाल, प्रिंसी अग्रवाल, विभूति गुप्ता, अक्षि अग्रवाल, गीति गुप्ता ,लवप्रीत कौर,मिनी अग्रवाल,शुभी अग्रवाल, सीमा ,मल्लिका , काशवी, सोना ,प्रिया,आदि सम्मिलित रहे ।

No comments

Powered by Blogger.