ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नगर में पैदल भ्रमण कर किया लॉक डाउन का निरीक्षण ,बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
वरुण जैन
टांडा। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट आई ए एस गौरव कुमार ने नगर का भ्रमण कर लॉक डाउन का निरीक्षण किया । बाजार में सभी दुकाने बंद रहने की वजह से पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।
कोरोना जैसी महामारी के चलते प्रदेश में संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है जिसके चलते सरकार ने तीन दिन का लॉक डाउन फिर से लागू कर दिया। सरकार के अदेशोनुसार नगर भी पूर्ण रूप से बंद रहा ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार लॉकडाउन शुरू होने से पहले नगर में अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक कर दिया था। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के बारे में भी बता दिया था । रविवार को ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार टीम के साथ नगर में भ्रमण कर लॉक डाउन का निरीक्षण किया। नगर के लोगों ने लॉकडाउन का पालन किया जहां सड़कों पर कोई नजर नहीं आया। मण्डियां भी बंद रहीं । जिसके चलते पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही सूचना जिसमें कहा जा रहा है कि अब सप्ताह में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहा करेगा। जब इसकी जानकारी ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार से ली गयी थी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा अभी कोई इस तरह की सूचना नहीं मिली है। अभी इसको अफवाह माना जायेगा , जब कोई इस तरह की सूचना मिलेगी तब जनता को सूचित कर दिया जायेगा । नगर में भ्रमण कर रही टीम में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार के साथ तहसीलदार महेन्द्र बहादुर सिंह , नयाव तहसीलदार , अधिशासी अधिकारी राजेश सिंह राणा आदि मौजूद रहे ।
No comments