दो दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा होते ही रेडिको खेतान ने पुनः टर्बो मिस्ट सेनिटाइज़ेशन मशीन को रामपुर में उतारा
फ़राज़ कलीम खाँ
रामपुर। रेडिको खेतान के डायरेक्टर के पी सिंह ने जानकारी दी कि रेडिको खेतान ने अपनी टर्बो मिस्ट मशीन को रामपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पुनः आरम्भ किया है। उन्होंने बताया कि प्रथम लॉकडाउन से ही रेडिको खेतान ने कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु अनेकों उपाय किये एवं रामपुर जिला प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग कर रामपुर में संक्रमण को रोकने में काफी हद तक सफल रहे।
कोरोना संक्रमण के रोगियों की बढ़ती संख्या के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने दो दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा की है। कोरोना संक्रमण से बचाव का अभी केवल एकमात्र मन्त्र है, शारीरिक दूरी, एवं फेस मास्क का उपयोग। जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर जनता की जागरूकता हेतु अभियान चलाये गए, जिससे कि फेस मास्क का प्रचलन बड़े एवं लोगों में शारीरिक दूरी बनाये रखने हेतु प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि विश्वभर में लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं, हम सभी को इस विश्वस्तरीय संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए इससे बचने के हर सम्भव प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि रेडिको खेतान ने अपने परिसर में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं। सभी का उद्देश्य एक ही है कि किसी भी तरह कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाने हेतु कार्यरत रहना है।
उन्होंने जानकारी दी कि टर्बो मिस्ट सेनिटाइज़ेशन मशीन लॉकडाउन के दिनों में कार्य करती रहेगी। रामपुर के पनवड़िया, नैनीताल रोड, बाबा दीप सिंह नगर, काशीराम आवास योजना, सुपर बाजार, हाथीखाना रोड, कोतवाली, राजद्वारा, गाँधी समाधी, जिला कलेक्ट्रेट, सिविल लाइन्स इत्यादि में टर्बो मिस्ट सेनिटाइज़ेशन मशीन ने क्षेत्र को सेनिटाइज़ किया गया तथा आगे भी सेनिटाइज़ेशन कार्य चलता रहेगा।
No comments