एसडीएम ने लॉक डाउन के उल्लंघन पर वसूला पाँच हजार का जुर्माना
वरुण जैन
स्वार। लॉक डाउन के निरीक्षण पर निकले एसडीएम ने बिना मास्क लगाए व लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से पाँच हजार का जुर्माना वसूल किया। कार्रवाई देख अन्य दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तीन दिनों के लॉक डाउन लागू किया गया है। स्थानीय अधिकारी भी शासन के द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन कराने में भरसक प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन के सख्त रवैये के बाद भी कई व्यक्ति लापरवाही बरतने में लगे हैं। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन सख्त हो गया है। शनिवार को उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने नगर सहित क्षेत्र के नरपत नगर, बिजारखाता, मसवासी में लॉक डाउन के निरीक्षण पर थे। इस दौरान उन्होंने कुछ दुकानदार नियमों की अवहेलना करते पाए गए। जिसपर उपजिलाधिकारी ने नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों से पाँच हजार का जुर्माना वसूल किया। उपजिलाधिकारी की कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अन्य दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।
No comments