Header Ads

सबसे तेज खबर

कानूनगो ने पैमाइश के नाम पर लिए आठ हजार रुपये, ऑडियो हुआ वायरल,तहसील के अधिवक्ता ने मामले की जाँच कर कार्रवाई के लिए डीएम से की शिकायत

वरुण जैन

स्वार। तहसील के कानूनगो ने किसान से उसकी जमीन की पैमाइश के नाम पर आठ हजार की रिश्वत हड़प ली। रिश्वत लेने के बाद भी पैमाइश नही की गई। किसान की कानूनगो से रिश्वत लेने के बाद भी पैमाइश ना किये जाने की ऑडियो वायरल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसको लेकर तहसील के अधिवक्ता ने डीएम से मामले की जाँच कर भ्रष्ट कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की माँग की ।गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर तहसील के एक अधिकारी की ऑडियो जमकर वायरल हो रही है। जिसमें नगर का किसान  फोन पर अधिकारी से रिश्वत लेने के बाद भी पैमाइश ना किये जाने का की बात कहते हुए अपने रुपये बापस करने की बात कहता है। किसान ने बात करते समय तहसील के अधिकारी पर आरोप लगाया कि आठ हजार रुपए लेने के बाद भी काम नहीं किया। जिसपर कानूनगो किसान से कहता है कि मैंने रिपोर्ट लगा दी है। इसी बीच किसान ने तहसील के अधिवक्ता से भी कानूनगो की बात कराता है। अधिवक्ता से थोड़ी  बात करते ही कानूनगो ने फोन काट दिया। किसान की कानूनगो से हुई बातों की ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं तहसील के अधिवक्ता वैभव सक्सैना ने जिलाधिकारी को व्हाट्सएप कर कानूनगो की रिकॉर्डिंग भेजकर कानूनगो के खिलाफ आरोप की जाँच कर कार्रवाई की माँग की है। मामले की जानकारी पर अधिवक्ता वैभव सक्सैना ने बताया कि किसान रिजवान मोहल्ला काशीपुर का रहने वाला है। किसान लंबे समय से पैमाइश के लिए तहसील के चक्कर काट रहा था।  तहसील के कानूनगो ने उसकी जमीन की पैमाइश के एवज में आठ हजार रुपये लेने के बाद भी पैमाइश नही की अब जब किसान अपने रुपए बापस माँग रहा है तो उसे रिपोर्ट लगा देने की बात कहकर भटकाया जा रहा है। वहीं कानूनगो का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। तहसील के अधिवक्ता उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.