Header Ads

सबसे तेज खबर

जिला अस्पताल के महिला वार्ड के 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट आई कोरोना पोज़ीटिव

हरमेश भाटिया

रामपुर। जिला अस्पताल के महिला अस्पताल के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद महिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। कोरोना पॉजिटिव की खबर आग की तरह पूरे ज़िला अस्पताल में फैल गई।इसके बाद महिला अस्पताल में सन्नाटा छा गया। उसके बाद महिला अस्पताल की सीएमएस ने 24 घंटे के लिए पैथोलॉजी लेब को बंद कर दिया। 
महिला अस्पताल की सीएमएस शशि गुप्ता ने बताया कि एक पेशेंट आई थी, जो डिलीवरी के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जितने भी लोग महिला के कांटेक्ट में थे, हमने उन सभी लोगों की जांच कराई। टेस्ट में हमारी पैथलॉजी लेब के दो टेक्नीशियन और एक कंप्यूटर ऑपरेटर जो लैब में ही काम करता है यह तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 14 लोगों की जांच कराई थी कई और लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। सीएमएस ने कहा लेब में टोटल 4 लोग काम करते हैं।तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। चौथी की भी हम जांच करा रहे हैं और हमने पूरे अस्पताल को कल भी सेनीटाइज कराया था और आज भी हमने सेनेटाइज करा रहे हैं। लैब को 24 घंटे के लिए हमने बंद कर दिया है।

No comments

Powered by Blogger.