बरेली- मुरादाबाद खंड से शिक्षक संघ चुनाव के भाजपा प्रत्याशी बने डॉ ढिल्लो ने शिक्षक सभा को किया संबोधित
वरुण जैन
दुष्प्रचार व प्रपंचों से चुनाव जीतने की कोशिश करता है विपक्ष: डॉ हरि सिंह ढिल्लो
स्वार। भारतीय जनता पार्टी से शिक्षक संघ चुनाव लड़ रहे डॉ हरि सिंह ढिल्लो ने क्षेत्र के कई विद्यालयों का दौरा किया। बरेली - मुरादाबाद खंड से शिक्षक संघ के आने वाले चुनाव के चलते चुनावी दौरे के दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि विपक्ष दुष्प्रचार व झूठे प्रपंचों के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश करता है। लेकिन विपक्ष को ये नहीं मालूम कि चुनाव जीतने के लिए सच्ची सेवा भाव व समर्पण का होना बेहद जरूरी है। उपनगर मसवासी के सर्वहितकारी इण्टर कालेज में शिक्षकों की सभा में बोलते हुए ढिल्लो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहली बार शिक्षक संघ का चुनाव लड़ रही है। पहली बार शिक्षक संघ के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें शिक्षकों की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। जिसके लिए वे पार्टी के आभारी होने के साथ शिक्षकों के सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक समाज को एक नई दिशा प्रदान करने का कार्य करता है। एक अच्छे समाज की नींव शिक्षक ही रखता है। पूर्व में एमएलसी रहे डॉ हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि वे स्वयं एक शिक्षक व प्रबंधक भी हैं। जिसके कारण वे शिक्षकों के सामने आने वाली समस्याओं से भी भली भांति परिचित हैं। इसलिए वे शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान के लिए वचनवद्ध हैं। डॉ हरि सिंह ढिल्लो ने शिक्षकों से चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की साथ ही विपक्षियों के दुष्प्रचार व झूठे प्रपंचों से दूर रहने को भी कहा। चुनावी दौरे के दौरान टांडा, सीकमपुर, दड़ियाल, शिकारपुर, मसवासी सहित कई क्षेत्रों में शिक्षकों की सभा को संबोधित किया। मसवासी के सर्वहितकारी इण्टर कालेज में शिक्षकों की सभा में शिक्षक विधानसभा प्रभारी डॉ महेश कुमार मौर्य, मसवासी नगर पंचायत अध्यक्ष हरिओम मौर्य, शिशुपाल सिंह, मिठाईलाल, विपिन चौहान, धर्मपाल सिंह चौहान, गुरपिंदर कौर, निर्मल कौर, सीमा चौहान, योगेश परगाई, दिनेश सिंह चौहान, देवेन्द्र गोयल आदि मौजूद रहे।
No comments