वर्तमान हालातो को लेकर कांग्रेसी नेता नाजिश खान योगी सरकार पर बरसे
गौरव जैन
रामपुर। अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष व जिला किसान कांग्रेस के चैयरमैन हाजी नाजिश खान ने कहा है कि जबसे यूपी में योगी सरकार बनी है, राज्य की प्रगति अवरूद्ध हो गई है, समाज के हर वर्ग में असंतोष है, जनता परेशान और बेहाल है, सीएम सुबह से शाम तक मीटिंग या दौरे पर रहते है तो उनकी टीम-इलेवन का काम केवल आंकड़ों की हेराफेरी से प्रशासन की अक्षमताओं पर पर्दा डालना ही रह गया है, इतनी संवेदनहीन सरकार आज तक प्रदेश की जनता ने नहीं देखी, इस सरकार का बने रहना जनता के लिए असह्य हो रहा है ।
उन्होंने कहा राजधानी लखनऊ में लोकभवन का निर्माण इसलिए हुआ था कि बिना भेदभाव के वहां जनता की शिकायतों की सुनवाई हो सके, लेकिन भाजपा सरकार में तो कोई सुनवाई नहीं होती फलतः अमेठी की दुःखी महिलाओं ने उसके गेट पर आत्महत्या के लिए आग लगा लिया, भाजपा राज में गरीब की कहीं सुनवाई नहीं होती है, सरकार इस गफलत में है कि सब कुछ नियंत्रण में है, झूठी प्रशंसा में वह बहक रही है ।
सच्चाई तो यह है कि प्रदेश में कोई जनपद ऐसा नहीं जहां रोज ही हत्या, लूट, बलात्कार और ठगी-छिनौती की घटनाएं न होती हो, जमीन सम्बंधी विवादों को लेकर झगड़े, मारपीट की गम्भीर वारदातें होती हैं, अस्पतालों में इतनी दुव्र्यवस्था है कि वे स्वयं बीमारी के घर बना दिए गए है वहां जाकर मरीज ठीक होने के बजाय उल्टे मरणासन्न हो जाता है, सरकार द्वारा कोरोना संकट के नियंत्रण में होने के जितने दावे किए जाते हैं उससे ज्यादा इसके संक्रमितों की संख्या सामने आती हैं, मरीज मारे-मारे फिर रहे है ।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में अस्पतालों की पर्याप्त संख्या नहीं हैं, पिछली सरकारों के समय ही अस्पताल बने थे, भाजपा ने कोई इंतजाम नहीं किए, उसने न नए अस्पताल बनवाएं और नहीं चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया, जीवन रक्षक दवाएं अनुपलब्ध हैं, उनकी काला बाजारी हो रही है, लोग बेमौत मर रहे हैं, सूबे की योगी सरकार ने रोगियों के लाभार्थ 108 और 102 एम्बूलेंस सेवाएं शुरू की गई थी वे निष्क्रिय बना दी गई है, भाजपा के हाथ ताली बजाने के लिए खाली है ।
सबसे दुःखद प्रसंग यह है कि विस्थापित श्रमिक बिना रोजगार के गांव-गांव भटक रहे हैं, वे हताशा में डूब गए हैं, सरकार हवाई दावों में रोजगार बांटने के झूठे आंकड़े पेश कर रही है, जमीन पर बुरा हाल है, मुख्यमंत्री जी की टीम-इलेवन प्रदेश के हालात से बेख़बर सरकारी तामझाम का आनन्द ले रही है, लगता है यह टीम प्रदेश को बर्बादी के कगार पर पहुंचाकर ही दम लेगी? सत्ता के नशे में डूबे अहंकारी भाजपा नेतृत्व को होश ही नहीं है कि उत्तर प्रदेश डूब रहा है, भाजपा इस सबसे बेपरवाह डूबती जनता का भी जश्न मना रही है ।
साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों के स्वागत मे तीस गाड़ियों का काफिला और 18 किमी लम्बा जाम लग जाता है मगर कोई कांग्रेसी कार्यकर्ता वर्तमान के भयावह हालातो में जनता की मदद करता है तो प्रदेश की योगी सरकार उसपर फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेज देती है, यह दर्शाने के लिए काफी है कि योगी सरकार को प्रदेश की जनता के हित की कितनी फिक्र है ।
No comments