पुलिस लाइन में किया गया रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह का आयोजन
गौरव जैन
रामपुर। प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पदो पर सीधी भर्ती-2018 मे चयनित होकर आये 221 आरक्षी पीएसी का आधारभूत प्रशिक्षण दिनांक 24.12.2019 से रिजर्व पुलिस लाइन जनपद रामपुर मे प्रारम्भ हुआ था। पुलिस विभाग का अच्छे व्यवहार कुशल व आधुनिक समाज की जरूरतों के अनुसार योग्य व तकनीक के जानकार पुलिसकर्मी बनाने के लिए प्रशिक्षण पर विशेष जोर है। उक्त आरक्षियो को बदलते समाज के हिसाब से तथा नवीन तकनीक एवं नए नए नियम कानून विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया है। कोविड-19 संक्रमण के कारण इनका प्रशिक्षण कार्य चुनौती भरा था क्योंकि कोविड-19 के संक्रमण से सभी रिक्रूट आरक्षियों का बचाव एवं उन्हे स्वस्थ रखना विभाग के लिये बडी चुनौती थी, परन्तु उच्चाधिकारियो एवं शासन के दिशा-निर्देशो का पालन कराते हुये सभी प्रशिक्षुओ ने स्वस्थ रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन के निर्देशों का पालन करते हुए, पौष्टिक भोजन के साथ-साथ प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु इम्यूनिटी बूस्टर भी दिए गए, जिससे रिक्रूट आरक्षियों ने बिना संक्रमित हुए प्रशिक्षण पूर्ण किया। 218 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा उक्त दीक्षांत समारोह/पासिंग आउट परेड में भाग लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम की अगुवाई में दीक्षांत समारोह/पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गयी तथा उसके उपरान्त परेड का निरीक्षण किया। समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा सभी आरक्षियो उत्साहवर्धन कर शुभकामनाये दी गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी स्वार/लाइन, जिले के अन्य अधिकारीगण तथा आरक्षियों के परिवारजन मौजूद रहे। सभी द्वारा परेड की सराहना की गई।
सभी प्रशिक्षू आरक्षियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
No comments