Header Ads

सबसे तेज खबर

जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं: देवकरन गंगवार

फ़राज़ कलीम खाँ

मिलक। भारतीय किसान संघ के कार्यालय मिलक पर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन देवकरन गंगवार पहुंचे। कार्यालय पर उन्होंने भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार एवं जिला मीडिया प्रभारी मुजीब कमाल से बात की और उन्होंने संघ के पदाधिकारियों को बताया कि उनके द्वारा लखनऊ पहुंचकर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा से जनपद में यूरिया खाद की समस्या से उन्हें अवगत कराया।  मंत्री महोदय एवं उनके प्रयासों से इफको फर्टिलाइजर के प्रादेशिक प्रबंधक द्वारा दिल्ली से यूरिया की रैक स्वीकृत कराकर जनपद को शनिवार की सुबह 6:00 बजे प्राप्त करा दी गई है यह यूरिया की रैक प्रदेश की अपनी पहली रैक है। उन्होंने बताया कि जनपद में सोमवार से भरपूर मात्रा में किसानों को यूरिया खाद का वितरण किया जाएगा शनिवार को ही 2600 मीट्रिक टन यूरिया की रैक आ चुकी है जिनकी संख्या 58000 बोरी यूरिया है इसके पहुंचते ही तत्काल 64 पैक्सपैड की समितियों को लोडिंग करा कर तत्काल ही भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त जो जिले में बड़ी समितियां विद्यमान हैं उन पर दोगुनी मात्रा में खाद की लोडिंग शनिवार को ही करा दी गई है। उनके द्वारा डीएस पीसीएफ एवं एआर कोआपरेटिव को कार्यालय बुलाकर खाद वितरण के उचित दिशा निर्देश देकर कहा कि जनपद की प्रत्येक समिति में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना सुनिश्चित हो तथा 2 दिन के लॉकडाउन समाप्ति के बाद सोमवार प्रातः 10:00 बजे से सभी किसानों को उचित मात्रा में खाद का वितरण सुनिश्चित हो सके। चेयरमैन ने बताया कि वह स्वयं एक किसान हैं और किसानों की समस्या उनकी समस्याएं हैं वह स्वयं अपने अधीनस्थों के साथ सोमवार को खाद वितरण की निगरानी करेंगे तथा जिस भी कर्मचारी की इस व्यवस्था में लापरवाही सामने आएगी इस पर तत्काल कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। भारतीय किसान संघ ने किसान हितेषी चेयरमैन एवं सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी किसान अपने क्षेत्र की समितियों से ही खाद प्राप्त करें एवं आवश्यकता के अनुसार ही खाद खरीदें जनपद में खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध हो गया है सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करें। इस अवसर पर राजू गंगवार, हरपाल सिंह एवं अशोक पांडे मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.