Header Ads

सबसे तेज खबर

व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यापार मण्डल ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

वरुण जैन



सम्पूर्ण बाजार खुलवाने की रखी माँग, नियमों के पालन का दिलाया भरोसा


स्वार। क्षेत्र के उपनगर के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में नगर के बाजार में दूकानों को सम्पूर्ण रूप से खुलवाने की माँग की गई। इसके साथ ही व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को विश्वास दिलाया कि किसी भी दशा में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन नहीं होने दिया जायेगा। जिसपर उपजिलाधिकारी ने शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। 
 लॉक डाउन में व्यापारियों को राहत प्रदान करने के लिए प्रशासन ने नम्बरिंग के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है। प्रत्येक दुकानदार अपने नम्बर के हिसाब से ही दुकान खोल सकता है। नियमों के विपरीत दुकान खुली मिलने पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई भी होती रही है। नियमित दुकान नहीं खोले जाने से नगर के दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसपर नगर के दुकानदारों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया। दुकानदारों की समस्या को लेकर  व्यापार मंडल के पदाधिकारी कुछ दिनों पूर्व नगर पंचायत के चैयरमेन से भी मिले थे। जिसपर चैयरमेन ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन तो दिया था। लेकिन चैयरमैन के आश्वासन के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी रही। जिसके बाद शुक्रवार को फिर से व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता के समक्ष दुकानदारों की समस्याओं को रखते हुए सम्पूर्ण बाजार को खोले जाने को लेकर ज्ञापन सौपा। इसके साथ ही व्यापार मण्डल ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के  पूर्णतया पालन करने का विश्वास दिलाया। व्यापार मण्डल के अनुरोध पर उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने शासन के दिशानिर्देशों के अनुरूप समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौपने में व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता, महेश भारद्वाज, विनोद पाल आदि मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.