Header Ads

सबसे तेज खबर

गुरु हरकिशन साहिब के प्रकाश उत्सव के अवसर पर वितरित किये रक्तदान डोनर कार्ड

गौरव जैन


रामपुर। दिनांक 30 जून 2020 को सिंह सेवक जत्था समिति एवं गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा के सहयोग से लगाए गए रक्तदान शिविर में 45 रक्त दाताओं ने  रक्तदान किया था।  जिसमें बढ़-चढ़कर महिलाओ ने रक्तदान करने में  भाग लिया था। गुरु हरकिशन साहिब के प्रकाश उत्सव के अवसर पर डोनर कार्ड एकम प्रीत कौर, जसलीन कौर, गुरलीन कौर अहूजा, बालक प्रीत कौर, रूप लिंक कौर, उपकार कौर, मंजू अरोड़ा, बसंत कौर, गुरमीत सचदेवा, कुलविंदर कौर, चरणजीत सिंह,  पपिंदर सिंह , हरीश अरोड़ा, प्रभजोत सिंह आदि को वितरित किए गए। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह खुराना', सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह , भूपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह गोल्डी , राधेश्याम अरोरा ,राजा सिंह ,जोगिंदर सिंह ,परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.