दहेज में दो लाख नगदी व बुलेट बाइक न देने पर रिश्ता तोड़ा,युवती के पिता ने थाने में दी तहरीर
वरुण जैन
स्वार। कोतवाली क्षेत्र के गाँव निवासी युवती के पिता ने युवक पक्ष पर दहेज में दो लाख नगद व बुलेट बाइक की माँग पूरी ना करने पर रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है। युवती के पिता ने युवक पक्ष पर कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर दहेज लोभियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।
मामला क्षेत्र के गाँव मानपुर उत्तरी का है। गाँव निवासी इसरार ने अपनी बेटी की मंगनी गाँव के ही बिलाल पुत्र नक्शे अली के साथ की थी। जिसमें युवती पक्ष का अस्सी हजार रुपये का खर्चा किया था। युवती के निकाह की तारीख तीन अगस्त को होना तय हो गयी थी। युवती के पिता का आरोप है कि मंगनी के बाद युवक पक्ष की दहेज की माँग बढ़ गयी। बीते सोमवार को युवक बिलाल उसका भाई सोनू अपने पिता नक्शे के साथ घर आये और दहेज में दो लाख नगद व बुलेट बाइक की माँग करने लगे। माँग पूरी ना करने पर बारात लाने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गयी। युवती के पिता ने कोतवाली में लिखित तहरीर दे दहेज लोभियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।
No comments