Header Ads

सबसे तेज खबर

पत्रकार फ़राज़ कलीम को समाजसेवी मामून शाह खान ने किया सम्मानित

गौरव जैन

रामपुर। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष समाजसेवी मामून शाह खान ने  पत्रकार फ़राज़ कलीम खान को सम्मानित किया इस मौके पर मामून शाह खान ने कहा कि पत्रकार फ़राज़ कलीम खान ने पुलिस कांस्टेबल कि जान बचाकर बहुत अच्छा काम किया है उनका जितना सम्मान किया जाये कम है। ऐसे समाज के कार्य करने वाले पत्रकारों को सरकार भी सम्मान दे। मामून शाह खान ने कहा कि चाइनीज मांजे पर तत्काल रोक लगानी चाहिये जो भी चाइनीज मांजा का कारोबार करें उसके के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कि जाए। चाइनीज मांजे से रामपुर में कई लोग मर चुके है और आये दिन कोई न कोई चाइनीज मांजे की चपेट में आ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि चाइनीज मांजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाये। इस मौके पर युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सय्यद फैसल हसन, रेहमान अली, इरफान मंसूरी आदि मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.