ई रिक्शा चालक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, चाचा व उसके लडके ने मिलकर की थी हत्या
गौरव जैन
हत्या में प्रयुक्त किया गया आला कत्ल तमंचा बरामद
बिलासपुर। दिनांक 27-05-2020 को कस्बा बिलासपुर में रुद्रपुर रोड पर अहरो तिराहे के निकट ई-रिक्शा चालक प्रेमशंकर पुत्र नेमचन्द्र उम्र करीब 30 वर्ष निवासी टांडा हुरमत नगर कस्बा व थाना बिलासपुर की किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सम्बंध में मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर थाना बिलासपुर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक थाना बिलासपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बिलासपुर के मागदर्शन में दिनांक 07-07-2020 को थाना बिलासपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में प्रकाश में आये दो अभियुक्तगण को अहरो रोड रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया जिनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया आला कत्ल तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए।गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता ओमकार पुत्र बालकराम उम्र करीब 50 वर्ष निवासी मौहल्ला टांडा हुरमत नगर कस्बा व थाना बिलासपुर , सूरज पुत्र ओमकार उम्र करीब 22 वर्ष निवासी उपरोक्त है।
गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरा बेटा महेशपाल काफी पढा लिखा था और डाक्टरी की प्रैक्टिस कर रहा था। इस कारण प्रेमशंकर हम लोगो से काफी ईष्या रखता था। दिनांक 27.9.2019 को मेरे बेटे महेशपाल का एक्सीडेन्ट अहरो तिराहे के पास हो गया था। मुझे पूरा शक था कि मेरे बेटे महेशपाल को प्रेमशंकर ने एक्सीडेन्ट में मरवा दिया था। तभी मैं इनसे रंजिश व मनमुटाव रखता था। मैने ठान लिया था कि मैं अपने बेटे की हत्या का बदला प्रेमशंकर से लेकर रहूॅगा और एक दिन मैं उसकी हत्या कर दूंगा। दिनांक 27.05.2020 को शाम के करीब 4.30 बजे मैने अपने बेटे सूरज की मदद से प्रेमशंकर, जो अपनी ई-रिक्शा पर अहरो तिराहे के पास पेड के नीचे आराम कर रहा था तो मैनें अपने पुत्र सूरज से गोली चलवाकर प्रेमशंकर की हत्या करवा दी और हम दोनों मौके से फरार हो गये थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में बृजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक बिलासपुर,उ0नि0 पुष्कर सिंह मेहरा,कां0 संजीव कुमार, कां0 संतेश कुमार, कां0 दिनेश कुमार शामिल रहें।
No comments