अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना सिविल लाइन तथा थाना गंज का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
गौरव जैन
थाना प्रभारियों एवं थाने पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
रामपुर। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चन्द्र द्वारा दिनांक 06-07-2020 को थाना सिविल लाइन तथा थाना गंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा कोविड केयर हेल्प डेस्क को चैक किया गया तथा किसी भी घटना के दौरान तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी/दबिश/तलाशी के समय बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बंध में थाना सिविल लाइन तथा थाना गंज पर थाना प्रभारी एवं थाने पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को ब्रिफ किया गया। थानों पर बनी टाॅप-10 अपराधियों तथा 05 साला अपराधियों की सूची को चैक किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना गंज पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी स्वार सत्यजीत गुप्ता तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण के साथ मीटिंग की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चन्द्र तथा पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते भारी पुलिस बल के साथ थाना गंज से बिलासपुर गेट एवं अन्य शहर के क्षत्रों में पैदल गस्त की गयी। पैदल गस्त के दौरान लोगों से वार्ता की गयी। घर से बाहर निकलते समय हमेशा मास्क का प्रयोग करने के लिए लोगों को बताया गया।
No comments