जिलाधिकारी ने देर शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया भृमण
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह कोरोनावायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के दृष्टिगत लगातार विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करके लोगों को बीमारी से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने के साथ ही नियमित रूप से हाँथो को धोने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने देर शाम शहर के शाहबाद गेट, कोतवाली, हाथी खाना, बाजार नसरुल्लाह खा, मिस्टनगंज सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा लोगों को आपस में दूरी बनाए रखने तथा मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को भी जागरूक करते हुए कहा कि वे दुकान पर मास्क लगाकर ही बैठें और मास्क पहनकर आने वाले लोगों को ही सामग्रियों की बिक्री करें। मास्क न पहनने वाले लोगों से पूछताछ के उपरांत उन्होंने मास्क दिलाया तथा उस समय अन्य ऐसे लोग जो मास्क नहीं पहने हुए थे उन्हें जागरूक करने की जिम्मेदारी भी सौंपी। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आमजन अपने बेहतर स्वास्थ्य की स्वयं जिम्मेदारी लें तभी कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए सरकार एवं प्रशासन के प्रयासों को साकार रूप मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि आमजन संक्रमण से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाले स्थलों पर जाने से परहेज करें तथा खुद भी यह सुनिश्चित करें कि यथासंभव उनके आसपास भीड़ एकत्रित न हो क्योंकि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं जिम्मेदारी लेनी होगी।भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार वर्मा मौजूद रहे।
No comments