Header Ads

सबसे तेज खबर

शनिवार और रविवार को लॉकडाउन बाकी दिन खुलेगा बाज़ार , साप्ताहिक बाज़ार पर अभी रोक

वरुण जैन

मास्क न पहनने पर लगेगा 500 रुपए का जुर्माना 

टांडा। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट आईएएस गौरव कुमार ने नगर के व्यापारियों के साथ बैठक की जिसमें सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों को बताया गया ।
ज्ञात हो कि लॉकडाउन के बाद अनलॉक में दिए गए सरकार के अदेशोनुसार नगर की स्थिति को देखते हुए टांडा प्रशासन ने जुट ताक के हिसाब से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नगर की दूकानों को खोलने के आदेश दिए थे , जबकि साप्ताहिक बाज़ार और भीड़ भाड़ जैसे इलाकों को खोलने की अनुमति नहीं दी थी ।
सरकार के अदेशोनुसार शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से पूर्व की भांति लॉकडाउन रहेगा , सिर्फ अतिआवश्यक सेवा  ही जारी रहेगी , साप्ताहिक बाज़ार लगने की अनुमति अभी भी नहीं है , दुकानदार व आम जनता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे साथ ही फेस मास्क का प्रयोग करेंगे , विना मास्क पहने व्यक्ति से 500 रुपए का जुर्माना बसूला जायेगा । वहीं भारत में कहीं भी जाने के लिए कोई पास की जरूरत नहीं है लेकिन उत्तराखंड सरकार संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा हेतु कुछ अलग नियम अपना रही है । बैठक के समय व्यापरियों में सलीम , अनूप गुप्ता , राजकुमार सक्सेना , विनोद वर्मा , कृष्णा सैनी , मोहम्मद समद आदि मौजूद रहे

No comments

Powered by Blogger.