Header Ads

सबसे तेज खबर

मौजूदा ग्राम प्रधान को मारी गोली, गंभीर अवस्था में बरेली रेफर

हरमेश भाटिया


मिलक। थाना क्षेत्र के एमी के ग्राम प्रधान को मारी गोली, गंभीर अवस्था में बरेली ले जाया गया।कोतवाली क्षेत्र के एमी गांव के ग्राम प्रधान सतीश नायक, प्रथमिक विघालय ऐमी स्कूल की बाउंड्री वॉल बनवा रहे थे एक युवक आया और उनके सिर से सटाकर गोली मारकर मौके से फरार हो गया। गंभीर अवस्था में परिजन ग्राम प्रधान को इलाज हेतु बरेली ले गए। घटना स्थल पर सीओ और कोतवाल अपनी फोर्स के साथ के साथ पहुंच गये हैं।हमलावर युवक आपनी बाईक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

आई जी द्वारा  ग्राम ऐमी में हुई गोली मारने की घटना स्थल का लिया गया जायजा

थाना मिलक क्षेत्र के ग्राम ऐमी के प्रधान सतीश नायक को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था। आई जी रमित शर्मा द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया गया तथा ग्राम वासियों से वार्ता की गयी। इस दौरान शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक , अरूण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक तथा धर्मसिंह मार्छाल क्षेत्राधिकारी मिलक आदि मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.