कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो भैंसों के साथ युवक को किया गिरफ्तार,भैंस चोरी में लिप्त अन्य चोरों की तलाश जारी
वरुण जैन
स्वार। कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पूर्व क्षेत्र के गाँव निवासी किसान के घर भैंस चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर दोनों भैंसों को बरामद कर लिया है। पुलिस भैंस चोरी करने में सहायक अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है।
गौरतलब हो कि बीते मंगलवार को क्षेत्र के गाँव मिलक माहेश्वरी निवासी इशरार पुत्र निसार के घर से रात के समय अज्ञात चोर दो भैंसों को खोलकर ले गए थे। मामले की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस भैंस चोरी के मामले के खुलासे में जुट गई। पुलिस ने चोरी की घटना के तीसरे दिन मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को दढियाल निवासी शकील पुत्र झब्बार खान को गिरफ्तार कर दोनों भैंसो को बरामद कर लिया है। मामले की जानकारी पर कोतवाली प्रभारी रूम सिंह वघेल ने बताया कि चोरी में लिप्त अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments