पत्रकार की निर्मम हत्या पर स्थानीय पत्रकारों में रोष, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,गाँधी समाधि पर मोमबत्ती जलाकर रखा मौन
गौरव जैन
रामपुर। मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन। ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि जनपद गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी को जिस तरह से उनकी बेटियों के सामने गोली मारी गई और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई इससे पूरे प्रदेश के पत्रकारों में रोष है। अगर समय रहते पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती तो विक्रम जोशी के साथ यह घटना नहीं होती और आज वह हम पत्रकार साथियों के बीच में जिंदा होते। लेकिन शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की। जिसके कारण आरोपियों ने पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मार दी तथा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है जो अपनी जान जोखिम में डालकर खबरें एकत्र करता है और शासन प्रशासन व जनता के बीच अपनी खबरों के द्वारा तालमेल बनाता है लेकिन जिस तरह से प्रदेश में पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं यह बेहद ही खेद का विषय है। मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन आपसे मांग करता है कि स्वर्गीय पत्रकार विक्रम जोशी के हत्यारों और आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में पत्रकारों के साथ ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए कड़े कानून बनाए जाएं। प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि किसी भी पत्रकार से जुड़ा कोई भी मामला हो तो उसे प्राथमिकता के आधार पर लिखा जाए और जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। इसके अलावा स्वर्गीय पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को सरकार द्वारा जो आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपये की घोषणा की गई है उस आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 25 लाख रुपए उनके परिवार की आर्थिक मदद के लिए दिये जाए। ज्ञापन में संरक्षक फहीम कुरैशी, दीप जोशी, संजीव सक्सेना,प्रदेश अध्यक्ष विशाल सक्सेना, प्रदेश महासचिव दिवाकर गौड़,सचिव जगदीश कम्बोज,रवि पाल, चंकी पांडेय,सुरेश कुमार ,हरमेश भाटिया, रिजवान मिंटू,फहीम उद्दीन,मौ नदीम, हरविंदर के हस्ताक्षर है।
अंत मे पत्रकारों ने गाँधी समाधि पहुँच कर स्वर्गीय पत्रकार बिक्रम जोशी की आत्मा की शांति के मोमबत्तियां जला कर 2 मिनट का मौन रखा।
No comments