महिला पतंजलि योग समिति मिलक तहसील प्रभारी ने किया पौधारोपण
फ़राज़ कलीम खाँ
मिलक। वृक्षारोपण महाकुंभ के दौरान महिला पतंजलि योग समिति मिलक तहसील प्रभारी एवं कार्यकत्री कमलेश गंगवार के द्वारा सरकारी भवन आंगनवाड़ी केंद्र ,स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया ।
जिसमे नीम ,तुलसी ,एलोवेरा, गिलोय, पीपल, सहसुत ,आदि, के पौधे लगाए गए। इस दौरान कमलेश गंगवार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते यह सभी पौधे ओषधि का कार्य कर रहे है इसीलिये इन पौधों को हम अपने अपने घरों के आस पास जरूर लागए। पौधारोपण में पूजा देवी , योग शिक्षिका कोमल गंगवार , प्रगति गंगवार ,आशा द्रोपदी देवी,आदि सभी बहिनो ने अपनी अपनी सामर्थ्य अनुसार पौधरोपण किया।
No comments