अन्तरजनपदीय वाहन चोर का गिरोह गिरफ्तार
गौरव जैन
रामपुर। दिनांक 29-07-2020 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर शाहबाद रोड पर अजीतपुर हाईवे पुल के नीचे चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति नितेश तिवारी व हेमन्त कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि तीन दिन पहले हमने यह मोटर साईकिल सम्भल से चोरी थी। हमारे दो अन्य साथी नजदीक ही नाले के पीछे गोदाम में अन्य चोरी की मोटर साईकिल काट रहे है तथा यह मोटर साईकिल भी हम वहीं लेकर जा रहे है। दोनों के कब्जे से 02 फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए। पुलिस द्वारा नाले के पीछे गोदाम में जाकर देखा तो कि खलील और राशिद कुछ मोटर साईकिलों को काट रहे थे पुलिस द्वारा इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से 02 फर्जी आधार कार्ड तथा मौके से मोटर साईकिल, मोटर साईकिलों के पार्ट्स, एक मारुति आल्टो कार आदि सामान बरामद हुआ। एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल के सम्बंध में थाना सिविल लाइन पर मुकदमा पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम सभी मिलकर जनपद-रामपुर, सम्भल, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बदायूॅ आदि जनपदों में वाहन चोरी की घटनाओं को अन्जाम देते है और उनकी नम्बर प्लेट बदलकर ले आते हैं। चोरी किये गये वाहनों को काटकर, इनके पुर्जाें को चलत-फिरते व्यक्तियों को बेच देते हैं और जो पैसे मिलते हैं उन्हे आपस में बाॅट लेते हैं तथा अपने शौक पूरे करते हैं। शौक पूरा करने के लिए ही हम चोरी करते हैं। हम लोग अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने पास फर्जी आधार कार्ड रखते हैं। इन कटी हुई मोटर साईकिलों में से एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल छः दिन पहले आदर्श कालौनी से चोरी की थी। कुछ दिन पहले ही प्लेटिना मोटर साईकिल विष्णु विहार कालौनी से चोरी की थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में विजेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन, उ0नि0 कुलदीप सिंह, उ0नि0 सुरजीत सिंह , उ0नि0 हारुण खान,कां0 राजीव कुमार ,कां0 इम्तियाज अली , कां0 राहुल कुमार , कां0 विपिन कुमार शामिल रहें।
No comments