स्वार पुलिस ने दस हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी किया गिरफ्तार,एक नाजायज तमंचा के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद
वरुण जैन
स्वार। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोतवाली पुलिस ने सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी स्वार सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में दस हजार रूपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के आदेशों पर पूरे जनपद में ईनाम घोषित बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर कोतवाली पुलिस भी सक्रिय हो गयी है। कोतवाली पुलिस ने पुलिस क्षेत्राधिकारी/सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में नरपत नगर निवासी दस हजार रुपये के ईनामी बदमाश उस्मान पुत्र अमजद को एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ नरपत नगर से पहले पुलिया के सामने से गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी पर सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ दर्जनभर से अधिक मुकदमे पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली में गैंगेस्टर एक्ट थाना स्वार में दिनांक 16-06-2020 से फरार चल रहा था। लगातार फरार होने की स्थिति में पुलिस अधीक्षक द्वारा उसमान की गिरफ्तारी पर दस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रूम सिंह वघेल, उपनिरीक्षक विश्व वंधु ढाका, कांस्टेबल हरपाल भाटी, रमेश कुमार, अंकित कुमार शामिल रहे।
No comments