Header Ads

सबसे तेज खबर

गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के बारे में प्राइवेट हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा जिला चिकित्सालय को सूचना करानी होगी उपलब्ध

गौरव जैन

रामपुर। जनपद के प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज कराने वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के बारे में हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा जिला चिकित्सालय को सूचना उपलब्ध करानी होगी। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी स्पष्ट दिशा निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे लोगों की नियमित मॉनिटरिंग बेहद जरूरी है जिसके लिए प्राइवेट हॉस्पिटलों की यह जिम्मेदारी है कि वे ऐसे मरीज जो फेफड़े की बीमारी, हृदय की बीमारी, टीबी, कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं अथवा कोरोनावायरस के संक्रमण जैसे लक्षण प्रतीत हो तो उनकी प्रतिदिन की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे अस्पताल जो गंभीर बीमारियों व कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध नहीं कराएंगे उनके विरुद्ध महामारी अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।  जनपद में कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण लगातार बढ़ते मामलों के साथ ही कई दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु भी हुई हैं जिनमें अधिकतर ऐसे लोग थे जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और किसी न किसी प्राइवेट अस्पताल से इलाज करा रहे थे इसके अलावा कई बार ऐसे भी कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनकी रेंडम सैम्पलिंग की गई तथा पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह प्राइवेट हॉस्पिटल से किसी गंभीर बीमारी का इलाज करा रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप पूरे हॉस्पिटल प्रबंधन पर कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा बना रहता है इसलिए ऐसे मामलों में सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि गंभीर रोगियों के लक्षणों के आधार पर प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा जिला चिकित्सालय को सूचना उपलब्ध कराने पर मरीजों को विशेष ऑब्जरवेशन में रखना संभव हो सकेगा।

No comments

Powered by Blogger.