Header Ads

सबसे तेज खबर

बिना प्रशासन की अनुमति के बाजार बंद कराने पहुँचे चौकी प्रभारी व नायब तहसीलदार को झेलना पड़ा व्यापारियों का विरोध

वरुण जैन

नगर पंचायत प्रशासन ने बोर्ड मीटिंग में 24 जुलाई तक लॉक डाउन बढ़ाने के जारी किए थे निर्देश

व्यापार मंडल का आरोप हॉटस्पॉट क्षेत्र की निगरानी में नाकाम, लेकिन बाजार बंद कराने पर तुला नगर पंचायत प्रशासन


स्वार। व्यापार मंडल ने नगर पंचायत प्रशासन पर आरोप लगाया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र की निगरानी में नाकाम नगर पंचायत प्रशासन बिना की प्रशासनिक आदेशों के नगर का बाजार बंद कराने पर तुला हुआ है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने चौकी पुलिस व नायब तहसीलदार को भेज बाजार बंद कराने का भरसक प्रयास किया लेकिन व्यापारियों के उग्र विरोध के चलते बाजार बंद नहीं करा सके। नगर पंचायत प्रशासन की कार्यशैली से नाराज व्यापार मंडल ने एसडीएम से वार्ता की। जिस पर एसडीएम ने बताया कि बाजार को बंद कराने के कोई अतिरिक्त आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है।
गौरतलब हो कि क्षेत्र के उपनगर मसवासी नगर पंचायत प्रशासन कोरोना संक्रमित मिलने पर हॉटस्पॉट एरिये से आवाजाही रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है। लेकिन नगर में बिना जिला प्रशासन की अनुमति प्राप्त किये नगर में हफ्तेभर का लॉक डाउन लागू करने के लिए बोर्ड की बैठक बुलाकर प्रस्ताव पास कर लिया। जिसमें 24 जुलाई तक बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया गया।  जिससे नाराज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी से लॉक डाउन बढ़ाने के संबंध में प्रशासन की गाइड लाइन के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिस पर उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी ने बताया कि हफ्ते में केवल शनिवार व रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूर्णतया लॉक डाउन लागू है। इसके अलावा केवल हॉटस्पॉट एरिये में दुकानों को बंद रखा जाएगा बाकी सभी दुकानें खोली जाएंगी। लेकिन मास्क सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर दुकानों को खोला जाएगा अभी तक लॉक डाउन बढ़ाने का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। सोमवार को जब नगर पंचायत प्रशासन बाजार में दुकानों को बंद कराने पहुँचा तो उसे व्यापार मंडल के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके चलते नगर पंचायत प्रशासन को बापस लौटना पड़ा। इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष हरिओम मौर्य ने चौकी प्रभारी अमर सेन व नायब तहसीलदार को भी बाजार बंद कराने भेजा । जिसपर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी से हुई वार्ता का हवाला दिया। जिसपर चौकी प्रभारी व नायब तहसीलदार को भी बापस लौटना पड़ा। मामले की जानकारी पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने बताया कि नगर में सभी दुकानदार प्रशासन के सभी आदेशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। नगर पंचायत प्रशासन हॉटस्पॉट एरिये की आवाजाही रोकने में तो पूरी तरह नाकाम है। लेकिन नगर के छोटे से बाजार में दुकानों को बिना किसी प्रशासनिक आदेश के जबरन बंद कराने पर तुला हुआ है। नगर पंचायत प्रशासन व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.