Header Ads

सबसे तेज खबर

एसडीएम ने तहसील सभागार में अधिवक्ताओं के साथ की बैठक, कार्य के दौरान मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजर के उपयोग पर दिया जोर

वरुण जैन


स्वार। एसडीम प्रेम प्रकाश तिवारी ने तहसील में कार्यभार संभालने के बाद अधिवक्ताओं के साथ तहसील सभागार में बैठक की। कोविड 19 के संक्रमण के चलते कार्यशैली में सोशल डिस्टेंसिंग व जरूरी दिशा निर्देशों के पालन करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की गयी। 
जिला मुख्यालय से आये एसडीएम ने तहसील में कार्यभार संभालने के बाद अधिवक्ताओं के साथ तहसील सभागार में एक बैठक का आयोजन कराया।  अधिवक्ताओ के साथ हुई बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि वर्तमान समय कोविड 19 के चलते बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सभी अधिवक्ता अपने चैम्बर पर सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें। अपना न्यायिक कार्य करते  समय मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करें। प्रत्येक कार्य  कानूनी दृष्टि से करें। इसके साथ ही तहसील में भाईचारा  स्थापित रखें एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव रखें। अधिवक्ताओं ने एसडीएम के निर्देशों के पूर्ण रूप से पालन करने का समर्थन किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ताहिर हसन खाँ, एडवोकेट खुर्शीद अहमद, एडवोकेट जुनैद, एडवोकेट रेहान, एडवोकेट पंकज जोशी, एडवोकेट जाहिर, एडवोकेट दिलीप अरोरा, एडवोकेट गुरनाम सिंह संधू, एडवोकेट जमाल आदि मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.