मसवासी चौकी के तीन और पुलिस कर्मियों पर गिरी पुलिस अधीक्षक की गाज
वरुण जैन
चौकी में तैनात तीन पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर
स्वार। पुलिस अधीक्षक ने मसवासी चौकी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। जानकारी मिली है कि अवैध खनन रोकने में डयूटी में लापरवाही बरतने पर तीनों पुलिस कर्मियों को लाइन भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने कुछ दिन पूर्व मसवासी चौकी के प्रभारी को भी लाइन हाजिर किया था।
स्वार कोतवाली क्षेत्र की मसवासी चौकी अवैध खनन को लेकर काफी बदनाम है। बीते दिनों चौकी क्षेत्र में अवैध खनन का सिलसिला काफी बढ़ गया था। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को भी मिली थी। जिसकी जाँच पुलिस अधीक्षक ने सहायक पुलिस अधीक्षक सत्ययजीत गुप्ता को सौपी थी। जाँच में चौकी प्रभारी सहित कुछ पुलिस कर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। जिसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजी गई थी। जिसपर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने कुछ दिन पहले चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार नेहवाल को लाइन हाजिर किया था। उसके बाद चौकी पर तैनात तीन अन्य पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर किया है। जिनमें हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, कांस्टेबल सरताज अली व कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार को लाइन हाजिर किया है। कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार पोस्टिंग तो कोतवाली में थे लेकिन कोतवाली प्रभारी रूम सिंह वघेल ने उन्हें मसवासी चौकी भेज दिया था। लेकिन कार्यशैली सही ना होने पर पुलिस अधीक्षक ने उनको भी निशाने पर ले लिया। पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से चौकी में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है।
No comments