आई जी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में की गयी समीक्षा गोष्ठी
गौरव जैन
रामपुर। शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी रमित शर्मा पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद, परिक्षेत्र मुरादाबाद के दो दिवसीय जनपदीय भ्रमण के दूसरे दिन दिनांक 19-07-2020 को आई जी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में समस्त क्षेत्राधिकारियों, समस्त थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी तथा जनपद के सक्रिय अपराधियों, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही, महिलाओं के विरूद्ध अपराधों एवं पाॅक्सो एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अपराधों की विवेचना, निरोधात्मक कार्यवाही, न्यायालय में मुकदमों की प्रभावी पैरवी के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गयी और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त आई जी द्वारा समस्त थानों के पैरोकारों साथ भी मीटिंग की गई तथा पैरोकारों की काजलिस्ट तथा पैरवी रजिस्टरों को चैक किया गया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी स्वार सत्यजीत गुप्ता आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments