आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर के अध्यक्ष जुगल किशोर जैन सेठी का हुआ निधन,अंतिम इच्छा के मुताबिक परिजनों ने टीमयू में जाकर किया उनका देहदान
गौरव जैन
रामपुर। आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सिविल लाइन के अध्यक्ष जुगल किशोर जैन सेठी का सुबह निधन हो गया।उनके द्वारा जन कल्याण के लिए अपनी देहदान का संकल्प लिया गया था।जिसे मरणोपरांत उनके पुत्र जैन इंटर कॉलेज के प्रबंधक दिनेश जैन सेठी ने उनकी देह को तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय को सौंपकर पूरा किया।
जुगल किशोर जैन सेठी एक धर्मात्मा पुरुष थे उन्होंने अपने आपको आजीवन समाज सेवा से जोड़े रखा।बाल्यकाल से ही वह आरएसएस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे और जैन इण्टर कॉलेज से सेवा निवृत्त होकर वह पूर्ण रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्य मे जुट गए।आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के निर्माण से लेकर लगातार उसकी सेवा में तल्लीन रहे।जीते जी उन्होंने अपने आचरण,कार्य एवम व्यवहार से सबको प्रभावित किया।इस नश्वर शरीर से मेडिकल के छात्र कुछ नया ज्ञान अर्जित करें।तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुरेश जैन की प्रेरणा से उन्होंने अपनी देह तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय को दान करने का निर्णय लिया।
उनके असमय संसार से विदा होने पर उनके संबंधियों में शोक की लहर है।उनके निधन से जैन समाज ही नही वल्कि सम्पूर्ण समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।ऐसे धर्मात्मा पुरुष का अवतरण दूसरों के लिए प्रेरणादायी है।
No comments