Header Ads

सबसे तेज खबर

स्वास्थ्य मापक उपकरणों की किट को रियायती दरों पर होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 संक्रमित मरीजों को कराया जाएगा उपलब्ध

गौरव जैन


रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उन्होंने कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई जा रही कांटेक्ट ट्रेसिंग, सैम्पलिंग, उपचार सहित विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक समीक्षा की।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे एल वन हॉस्पिटलों में शासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए।उन्होंने निर्धारित शर्तों के अंतर्गत होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों द्वारा स्वयं स्वास्थ्य देखभाल हेतु स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपयोगी डिजिटल थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी उपकरणों की किट उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी के प्रयासों से किट के अंतर्गत सम्मिलित किए गए जरूरी स्वास्थ्य मापक उपकरणों को रियायती दरों पर होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 संक्रमित मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानकों के अनुसार निर्धारित कुछ दवाइयां भी किट में सम्मिलित की गई हैं जो पूर्णत: नि:शुल्क होंगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने किट में सम्मिलित किये गए स्वास्थ्य उपकरणों का बारीकी से अवलोकन किया तथा जरूरी निर्देश भी दिए।
शासन द्वारा बिना लक्षण वाले कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों को निर्धारित शर्तों के अंतर्गत होम आइसोलेशन के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए थे जिसके संबंध में प्रशासनिक स्तर से जरूरी रूपरेखा तैयार करते हुए जिलाधिकारी ने पल्स ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर सहित अन्य जरूरी उपकरणों की किट उपलब्ध कराने के निर्देश इसलिए दिए हैं ताकि होम आइसोलेशन के दौरान मरीज समय-समय पर स्वयं अपने शरीर में ऑक्सीजन का स्तर एवं शरीर के तापमान का मापन करते रहें तथा निर्धारित स्तर से कम ऑक्सीजन लेबल होने अथवा शरीर का तापमान बढ़ने पर तत्काल वे स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर सकें तथा उन्हें तत्काल जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सकें।
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को यह किट शहरी क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत राज विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  गजल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.