सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया
गौरव जैन
रामपुर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रामपुर द्वारा ग्रुप केंद्र में स्थित पर्यावरण पार्क में प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षण द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण पार्क में योगासनों का अभ्यास कराया गया। ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रामपुर द्वारा स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड में वॉलीबॉल मैच का आयोजन परेड ग्राउंड में 4:00 बजे किया गया जिसमें ग्रुप केंद्र परिसर में स्थित ग्रुप केंद्र रामपुर और 239 बटालियन के बीच वॉलीबॉल मैच खेला गया जिसमें कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक टीम में 3 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मैच के परिणाम में 239 बटालियन विजेता घोषित हुआ और उपविजेता समूह केंद्र रामपुर रहा। विजेता और उपविजेता को डीआईजी शाम चंद द्वारा पुरस्कृत किया गया। योग कार्यक्रम के अंत में शाम चंद पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रुप केंद्र रामपुर द्वारा योगाभ्यास में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं उनके परिजनों को योग की उपयोगिता के संबंध में अवगत कराया गया कि योग हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है इससे हमारा शरीर स्वस्थ एवं निरोगी रहता है। इस अवसर पर डीके सिंह, मनमोहन सिंह, राम केवल, बचान प्रसाद, चांद राम, नरेंद्र कुमार, दीपक पुनिया, अभिषेक कुमार, मनोज तिवारी, गीतांजलि देवी , देशराज सिंह , एमपी जोशी के साथ अन्य अधिकारी अधिकारी व जवान उपस्थित रहें।
No comments