Header Ads

सबसे तेज खबर

घर में घुसकर लूटपाट, तोडफोड, गाली गलौच करने में आजम खाॅ का करीबी, 20 हजार रूपये का इनामी फिरोज गिरफ्तार

गौरव जैन

रामपुर। दिनांक 25-07-2019 को वादिया सफीक बानो पत्नी स्व0 सिराजुददीन निवासी घेर मिया खाॅ द्वारा थाना गंज पर सूचना दी थी कि नगरपालिका के पूर्व चैयरमैन अजहर खाॅ, तत्कालीन सीओ सिटी आलेहसन , सपा नेता फिरोज खाॅ , रानू खाॅ ,ओमेन्द्र चौहान निवासी नामालूम,ठेकेदार बरकत अली निवासी कन्जा थाना इज्जतनगर बरेली व 20 से 25 अज्ञात द्वारा उसके घर में घुसकर गाली गलौच करते हुए, जान से मारने की धमकी देते हुए उसके परिवार को मकान से बाहर निकाल दिया और घर में रखे 25 हजार रूपये ले गये तथा घर का सामान तोड दिया। इस सम्बंध में थाना गंज में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। उक्त अभियोग में गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 03-08-2020 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त फिरोज खाॅ पुत्र शौकत खाॅ निवासी मजार खुर्मे वाली थाना कोतवाली को जौहर पुलिया से खोद को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। इस पर  पुलिस अधीक्षक द्वारा 20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसकी निशादेही पर लूटे गये रूपयों में पुरानी करेंसी के 04 हजार रूपये बरामद हुए। अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रामवीर सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक थाना गंज, वीरपाल सिंह निरीक्षक अपराध शाखा, उ0नि0 आर0के0 गौतम, उ0नि0 सुरेश वीर सिंह, कां0 कपिल कुमार आदि शामिल रहें।

No comments

Powered by Blogger.