Header Ads

सबसे तेज खबर

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये परिवार के लोग बेच रहे सब्जी, राखी की भी लगाई फड़,बीते शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने सभी के भेजे थे जांच को सैंपल

वरुण जैन

सूचना पर पहुँचे प्रशासन ने दुकानें हटवाकर घर मे रहने के दिये निर्देश


टांडा। नगर के एक मौहल्ले में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आई थी। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये परिवार के अन्य सदस्यों के सैम्पल एक अगस्त को टांडा सरकारी अस्पताल में जाँच के लिये गए थे। जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
मामले की जानकारी पर पहुँचे तहसील प्रशासन ने दुकानों को हटाने के साथ जाँच आने तक घर मे रहने के निर्देश दिए।  
ज्ञात हो कि नगर के मोहल्ला नवाबपुरा के एक परिवार में रिश्तेदारी में रह रहे युवक की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आई थी। उसी के सम्पर्क में आये परिवार के अन्य पाँच सदस्यों की सेम्पलिंग शनिवार को सरकारी अस्पताल में हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सभी सदस्यों को जाँच रिपोर्ट आने तक घर मे ही रहने के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बावजूद भी उस परिवार के सदस्यों ने सब्जी की दुकान व राखी का ठेला लगा लिया । सूचना मिलने पर प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए दुकान बंद करा दी। प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये परिवार के सभी लोगों को जाँच रिपोर्ट आने तक घरों में रहने के निर्देश दिए।

No comments

Powered by Blogger.