Header Ads

सबसे तेज खबर

74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी समाधि स्थल पर राज्य मंत्री ने किया ध्वजारोहण

गौरव जैन

रामपुर। 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी समाधि स्थल पर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने ध्वजारोहण किया।
राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज सहित अन्य अधिकारियों के साथ गांधी समाधि स्थल पर पहुंचकर महात्मा गांधी  की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात ध्वजारोहण करके सभी लोगों को 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकार की नीतियों से आम आदमी के जीवन स्तर को बेहतर बनाने तथा सर्वांगीण विकास के लिए संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
 उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण के दृष्टिगत इस बार स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों के साथ पूरे देश में अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए कहा कि देश के उन शहीदों के त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। प्रत्येक नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वे देश की स्वतंत्रता में  अपनी भागीदारी निभाने वाले  महापुरुषों  एवं अमर शहीदों के सपनों का देश बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें अपनी कमजोरियों से आजाद होकर सर्वांगीण विकास के साथ देश को प्रगति के शिखर पर ले जाने के लिए अग्रसर होने की जरूरत है। देश के प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक की सहभागिता से देश विश्व स्तर पर अपनी अमिट छाप स्थापित हुई है।
 इसके बाद राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने खाद्यान्न योजना के अंतर्गत पात्र महिला लाभार्थियों को राशन कार्ड भी प्रदान किए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.