हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, लहराया तिरंगा,कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन
वरुण जैन
स्वार। क्षेत्र में 74 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ सभी सरकारी गैर सरकारी कर्मचारियों ने अपने कार्यालयों पर शान के साथ तिरंगा फहराया। जिसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया। कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया।
पूरे देश में 74 वे स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। नगर पालिका स्वार में पालिकाध्यक्ष रेशमा बी प्रतिनिधि शफीक अहमद अंसारी ने ध्वजारोहण कर भारत के वीर सपूतों को श्रद्धापूर्वक नमन किया। देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शफीक अहमद अंसारी ने कहा कि हमारी ये आजादी देश के उन महान वीरों की देन है जिन्होंने हँसते हँसते अपने प्राणों की आहूति दे डाली। इस दौरान नगर पालिका सभासद मोहम्मद असलम टीपू, हबीब अहमद, मोहम्मद फारुख, डॉ किशन लाल चंद्रा, जगदीश सरन गुप्ता, अतुल अरोड़ा, प्रेमशंकर आदि समस्त सभासद मौजूद रहे।
No comments