भूमि का बैनामा व एग्रीमेंट का पंजीकरण न करने के लिये एसडीएम सदर को भेजा पत्र
गौरव जैन
रामपुर। अल्ला रक्खे पुत्र अजमत अली खाँ ने अपनी भूमि का कोई बैनामा, एग्रीमेंट आदि पंजीकरण न किए जाने के संबंध में एसडीएम सदर को पत्र भेजा है। जिसमें उसने बताया है कि उसकी भूमि मढैया नादर बाग में है तथा उसका नाम इस जमीन की बाबत खसरा खतौनी में दर्ज है।इस भूमि की पक्की पैमाइश भी हो चुकी है इस भूमि के संबंध में उसकी मुकदमेंबाजी रेवेन्यू बोर्ड लखनऊ, हाई कोर्ट इलाहाबाद व दीवानी न्यायालय में चल रही है जिसमें उसको से स्टे प्राप्त है। स्थानीय भूमाफिया किस्म के लोग जिनमें महिपाल सिंह लोधी, विनोद कुमार लोधी, एन चंद्र जोशी, विजय कुमार गुप्ता, विक्की मल्होत्रा, योगेश्वर महे , ओम बाबू कंबोज,बाल मुकुंद व कुलदीप सेंगर आदि लोग शामिल है उसकी उस प्रॉपर्टी को आपस में साजिश करके खुद बुर्द करना चाहते हैं। यह लोग न्यायालय के स्टे आदेश की अवमानना करके उसकी स्वामित्व वाली उक्त भूमि के बेनामा कराना चाहते हैं जिसका उन्हें कोई हक नहीं है।
No comments