Header Ads

सबसे तेज खबर

लायंस क्लब विराट ने वेवीनार द्वारा की जनरल मीटिंग

गौरव जैन

रामपुर। लायंस क्लब विराट द्वारा अपने सदस्यों की वेबीनार के जरिए जनरल मीटिंग की गई। बताते चलें कि लॉकडाउन मार्च से शुरू हो गया था जिसके चलते लायंस क्लब विराट की जनरल मीटिंग एवं बीओडी मीटिंग नहीं हो पाई थी। लॉक डाउन में क्लब का पुराना सत्र खत्म हो गया था तथा नया सत्र शुरू हो गया था, वर्तमान में क्लब के सचिव दीपक पुठिया द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया। वेविनार में दीपक पुठिया ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अभी जनरल मीटिंग करना संभव नहीं है और नाही बीओडी मीटिंग की जा सकती है लेकिन लायंस क्लब विराट रामपुर का पिछला सत्र समाप्त हो चुका है और नया सत्र शुरू हो गया है एवं पिछले सत्र के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष अब नया चार्ज इस सत्र के अध्यक्ष, सचिव ,कोषाध्यक्ष को देते जोकि लॉकडाउन के चलते मीटिंग न होने के कारण नहीं दे पाए थे और क्लब की समाज सेवा के लिए नए सुझाव भी आमंत्रित करने थे। क्लब के वर्तमान अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि हमने वेविनार की सूचना सभी मेंबरों को व्हाट्सएप द्वारा दी गई थी और उन्हीं के समक्ष मीटिंग की वार्तालाप हुई। मीटिंग में सबसे पहले जो लोग मास्क कभी भी नहीं लगा रहे हैं उनको मास्क बांटने एवं उनको जागरूक करने के लिए विचार विमर्श किया गया तथा सदस्यों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया। वेबीनार में क्लब के पूर्व सचिव एडवोकेट दीपक गुप्ता, अमित गुप्ता , एडवोकेट जितेन प्रधान, सुदेश चौरसिया, गौरव जैन, एडवोकेट विनोद ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए और उन विचारों पर नए सत्र के अध्यक्ष द्वारा उनको नोट किया गया। अंत में वर्तमान सचिव दीपक पुठिया ने वेविनार में जुड़ने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

No comments

Powered by Blogger.