Header Ads

सबसे तेज खबर

योगी सरकार की उदासीनता, लापरवाही और अकर्मण्यता के कारण राज्य में कोरोना महामारी लेती जा रही है विकराल रूप : हाजी नाजिश खान

फ़राज़ कलीम खाँ

रामपुर। अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार विकास मंच के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व रामपुर जिला किसान कांग्रेस के चैयरमैन हाजी नाजिश खान ने वर्तमान की योगी सरकार पर कोरोना महामारी पर सरकार के रवैये को लेकर निशाना साधा । हाजी नाजिश खान ने कहा कि विगत 5 महीनों से योगी सरकार की उदासीनता, लापरवाही और अकर्मण्यता के कारण उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी विकराल रूप लेती जा रही है और स्थिति विस्फोटक होने की ओर अग्रसर है । स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे है कि उत्तर प्रदेश में आगामी 2-3 महीनों में लाखों लोगों को संक्रमित होने का ख़तरा है। अगर प्रतीक में कहें तो उत्तर प्रदेश आने वाले ज्वालमुखी के अंदेशे से परेशानी में है ।
कोरोना महामारी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 3 वर्षों के  विकास की परतें और वास्तविक तथ्यों को उजागर कर कर रख दिया है । पिछले तीन वर्षों में चरमरायी स्वास्थ्य व्यवस्था ने खुद अपना सच बताना शुरू कर दिया है । नीति आयोग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूनिसेफ़ इत्यादि संस्थानों के मूल्यांकन में उत्तर प्रदेश लगातार फिसड्डी और अंतिम पायदान पर रहा है। यहाँ तक कि सुप्रीम कोर्ट ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश सरकार को कई बार फटकार लगायी है । केंद्र सरकार के आॅकडो ने योगी सरकार की सारी पोल खोल दी है । कोरोना से लड़ने के लिए योगी सरकार ने कोई प्रबंधन नहीं किया चाहे प्रवासी मजदूरों का मसला हो या बदहाल स्वास्थ्य अधिसंरचना के मुद्दे सरकार ने पहलकदमी लेने और त्वरित कारवाई और उपाय करने की बजाय सबकुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया ।
आम लोगों में इस महामारी की चिंताओं के बावजूद कोई नए अस्पताल नहीं बने, उपलब्ध अस्पतालों का क्षमता वर्धन नहीं किया गया । आबादी और संक्रमण की बढती संख्या के आलोक में अगर वेंटीलेटर आदि की बात करें तो चिंता और भयावह हो जाती है । पूरा देश इस बात को समझ पाने में असर्थ है कि 5 महीनों बाद भी यूपी में जाँच के नाम पर खानापूर्ति क्यों हो रही है ? हमने मार्च के महीने से ही सरकार से विनती की और सकारात्मक सुझावों से आगाह करते रहे की जन स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें, राजनीति किसी और दिन कर लेंगे लेकिन इस बहरी सरकार के कानों तक जूं भी नहीं रेंगी । उलटे हमारे सुझावों और सलाह पर नकारात्मक टिप्पणी की गयी ।

No comments

Powered by Blogger.