चोरी की 02 मोटर साइकिलों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
गौरव जैन
मिलकखानम। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 11-08-2020 को थाना मिलकखानम पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान जमनी मोड़ के पास से रविन्द्र सिंह उर्फ रवि पुत्र बलदेव सिंह निवासी ग्राम टाहकला थाना मिलकखानम को चोरी की एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो बिना नम्बर को उसकी निशादेही पर उसके घर से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस मैंने 08-10 दिन पूर्व नवाब नगर से चोरी की थी तथा इसके अलावा एक एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो बिना नम्बर को मैंने शनिवार का बाजार कस्बा बिलासपुर से चोरी की थी जो मेरे घर पर खडी है। आज मैं इस मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस को बेचने के लिए जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुष्पेन्द्र सिंह थाना मिलकखानम, उ0नि0 राजीव कुमार, का0 भूपेन्द्र सिंह,का0 महेश पाल, का0 गौरव यादव शामिल रहें।
No comments