नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड चमरौआ के मड़ैयान उदयराज पहुँचकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
गौरव जैन
रामपुर। नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने विकास खण्ड चमरौआ के मड़ैयान उदयराज पहुँचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। नोडल अधिकारी ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीण जनों से गांव में मनरेगा के तहत कराए गए काम एवं जानवरों के टीकाकरण व संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए कराये गए कार्यों सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक बातचीत की।
इस दौरान एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि 03 लोगों को अपात्र होने के बावजूद भी अंत्योदय योजना के अंतर्गत राशन प्राप्त हो रहा है जिस पर नोडल अधिकारी ने तत्काल परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास को मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने विद्यालय में बने आंगनवाड़ी केंद्र भवन की भौतिक स्थिति का भी जायजा लिया तथा भवन के सुंदरीकरण एवं रखरखाव की सराहना भी की। इसके बाद नोडल अधिकारी ने बिलासपुर नगर पालिका क्षेत्र के सीरी मियाँ वार्ड का भ्रमण किया तथा वहां साफ सफाई एवं जल निकासी के प्रबंध का जायजा लिया। वार्ड में संचालित दुकानों पर डस्टबिन के बारे में दुकानदारों से पूछताछ की तथा जिन दुकानों पर दुकानदारों द्वारा डस्टबिन नहीं रखवाये गए थे उन्हें साफ सफाई के दृष्टिगत दुकान पर डस्टबिन रखने के लिए कहा। इसके बाद नोडल अधिकारी नगरपालिका बिलासपुर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र के बारे में अधिशासी अधिकारी से विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा कोविड-19 के दृष्टिगत सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में भी पूछताछ की।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, उप जिलाधिकारी बिलासपुर डॉ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments