Header Ads

सबसे तेज खबर

खेत में चारा काटने गयी नाबालिग किशोरी से दूसरे समाज के युवक ने जबरन दुष्कर्म करने का किया प्रयास

वरुण जैन

स्वार। खेत मे चारा काट रही नाबालिग किशोरी को दूसरे समुदाय के युवक ने बुरी नियत से दबोच कर गन्ने के खेत मे ले गया ओर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। किशोरी की चीखपुकार सुनकर पास के खेत में काम कर रहा ग्रामीण मौके पर पहुँच गया । जिसने युवक को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन युवक ग्रामीण को धक्का देकर किशोरी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर किशोरी के परिजन व आस पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। परिजन के साथ उत्तेजित ग्रामीण किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचे और युवक के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी।
मामला क्षेत्र के उपनगर मसवासी के एक गांव का बताया जा रहा है। गांव निवासी की 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी सोमवार को सुबह 10 बजे के अपने खेत से जानवरों के लिए चारा काट रही थी। इस दौरान पास के ही गांव निवासी युवक जो किसी अन्य ग्रामीण के खेत मे मजदूरी पर काम कर रहा था। अकेली किशोरी को सुनसान खेत मे देखकर उसकी नियत खराब हो गई। जिसपर युवक ने जबरन किशोरी को दबोच कर गन्ने के खेत मे ले गया ओर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। किशोरी ने चीखपुकार शुरू कर दी। युवती की चीख सुनकर पास के खेत मे काम कर रहा ग्रामीण मौके पर पहुँच गया। ग्रामीण ने युवक को किशोरी के साथ जबरदस्ती करते देखा तो वह युवक को पकड़ने के लिए झपट पड़ा। ग्रामीण को अपने ऊपर झपटता देख युवक ग्रामीण को धक्का देकर किशोरी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर किशोरी के परिजन व ग्रामीण भी मौके पर आ गए और किशोरी से जानकारी की। दूसरे समुदाय के युवक द्वारा घिनोनी हरकत करने पर पूरे गांव में रोष फैल गया। परिजन सहित आक्रोशित ग्रामीण किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचे और युवक को नामजद कर तहरीर पुलिस को दी। कोतवाल रूम सिंह वघेल बघेल ने बताया कि तहरीर मिल गयी है। मामले की रिपॉर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

No comments

Powered by Blogger.