Header Ads

सबसे तेज खबर

शराब के पैसे नहीं देने पर कलयुगी बेटे ने मां को ईंट से कुचल कर उतारा मौत के घाट

हरमेश भाटिया


 शाहबाद। क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने शराब के लिए रुपये न देने पर मां की ईट से कुचल कर हत्‍या कर दी।पुत्र के इस कारनामे ने परिवार की खुशियां तबाह कर के रख दी है। घटना के बाद थाना पुलिस भी सूचना पर पहुच मामले की जांच में जुट गई है।
             मृतका माया देवी का फ़ाइल फ़ोटो


 ये दिल दहला देने वाला मामला शाहबाद के गांव दिबियापुर का है जहाँ एक कलयुगी बेटे ने शराब के लिए रुपये न देने पर अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। माया देवी पत्नी आराम सिंह यादव घर में बंधे जानवरों को चारा डालने गई थी। आरोप है कि पीछे से उसका पुत्र श्याम सिंह पहुंच गया और शराब पीने के लिए घर में रखे आलू बिक्री के रुपये मांगने लगा। माया देवी के मना करने पर वह बिगड़ गया। पहले तो वह मां से कहासुनी करने लगा। इससे पहले की महिला कुछ समझ पाती उसने पास मेें पड़े ईंट को उठाकर मांं  के सिर पर प्रहार कर दिया। उसने इतनी तेजी से प्रहार किया कि माया देवी की मौके पर ही मौत हो गई। आराम सिंह ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंच गए और श्याम सिंह को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। श्याम सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना पर सीओ धर्म सिंह मार्छाल ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली है।

No comments

Powered by Blogger.