Header Ads

सबसे तेज खबर

जॉइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार को तहसील कर्मचारियों ने नम आंखों से दी विदाई

वरुण जैन


टांडा। उपजिलाधिकारी के पद पर रहे जॉइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार आजमगढ़ स्थान्तरण पर तहसील के कर्मचारियों व आम जनता में मायूसी का आलम छा गया। अवैध खनन के कारोबारियों को नाकों तले चने चबाने के साथ क्षेत्र में अवैध धंधों पर नकेल कसने के लिए जिले में अलग पहचान कायम करने वाले आईएएस अधिकारी  गौरव कुमार के जाने से जहाँ एक ओर तहसील के कर्मचारियों व आम जनता में मायूसी देखने को मिली तो वही क्षेत्र के खनन माफियाओं व अवैध कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। तहसील कार्यालय में नम आखों से आईएएस गौरव कुमार को विदाई दी। 
चंडीगढ़ से शिक्षा प्राप्त कर 2017 में यूपीएससी की परीक्षा में 34 वां स्थान  और 2018 में आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर रामपुर आये गौरव कुमार ने अपनी कार्यशैली को लेकर  जिले भर में तहलका मचा दिया । जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने गौरव कुमार की कार्यशैली को देखते हुए ट्रेनिंग के दौरान स्वार में तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया। उसके बाद वर्तमान में  टांडा एसडीएम ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया।  इसके साथ ही सैदनगर ब्लॉक में विडिओ और स्वार नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी के पद के साथ अतिरिक्त अन्य पदों की कमान सौंप दी। जिसको बखूबी जिम्मेदारी से निभाते हुए आईएएस गौरव कुमार लॉकडाउन  में खूब सुर्खियों में रहे । इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी छाये रहे । जहां एक तरफ अबैध कारोबारियों ने इनको नापसंद किया तो वहीं दूसरी ओर आमजनता के दिलों पर छाये रहे । गौरव कुमार ने टांडा में अपने कार्यकाल में अबैध खनन और अबैध रूप से संचालित अस्पतालों को पनपने नहीं दिया । ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट आईएएस गौरव कुमार का टांडा से आज़मगढ़ के लिए स्थानान्तरण हो गया है । जिसके चलते आम जनता में मायूसी छाई है। गौरव कुमार की लॉकडाउन में कड़ी मेहनत की वजह से  कोरोना वायरस से आम जनता को बचाने में अहम भूमिका रही है। सोमवार को तहसील कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों ने नम आंखों से जॉइंट मजिस्ट्रेट को विदाई दी।

No comments

Powered by Blogger.