पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने किया रामपुर के ब्राह्मणों से संवाद
गौरव जैन
रामपुर। जितिन प्रसाद ने रामपुर के ब्राह्मणों से ज़ूम एप के माध्यम से सीधे संवाद कर प्रदेश में ब्राह्मणों की स्तिथि और उनके खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर चर्चा की। जितिन कहा कि आज पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों की स्तिथि किसी से छिपी नही है,रोज ब्राह्मणों को निशाना बनाया जा रहा है। ब्राह्मण हमेशा से समाज का मार्गदर्शक रहा है। ब्राह्मणों को अपनी ताकत को पहचानना होगा और एक साथ एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास कराना होगा। उन्होंने कहा किसी भी राजनीतिक दल से पहले हमारा समाज है यदि समाज के लोगो का उत्पीड़न होता रहे तो कोई भी राजनीतिक महत्वकांक्षा पालना स्वयं के साथ बेईमानी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा हम सभी को राजनीतिक महत्वकांक्षाओं से ऊपर उठकर एकजुट होकर समाज के हक़ और अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी ।
जितिन ने यह भी कहा ये कोई राजनीतिक दल या उससे प्रेरित बैठक नही है अपितु अपने समाज के हक़,गौरव,सम्मान और उसकी तरक्की के लिए विचारों का याद-प्रदान मात्र है। बैठक का संचालन प्रमिल कुमार शर्मा उर्फ निक्कू पंडित ने किया। रामानंदन शर्मा,अमित दीक्षित,सुनील पाण्डेय, अभय गौड़, अनुभव शर्मा, आशीष शर्मा,अंकित शर्मा,अशोक पाण्डेय सहित अनेको लोगो ने प्रतिभाग किया।
No comments